इस ब्लॉग पर संस्कृत, आधुनिक संस्कृत, समकालीन संस्कृत एवं 21वीं शताब्दी की नवीन संस्कृत की पुस्तकों की जानकारी तथा संस्कृत के विद्यार्थियों (शोधार्थियों),अध्येताओं के लिए आवश्यक अन्य जानकारियाँ भी पोस्ट की जाती हैं |
रविवार, 23 जुलाई 2017
आनन्दमन्दिरस्तोत्र
आनन्दमन्दिरस्तोत्र एक स्तुतिकाव्य है ।इसमें मां भवानी की 103 पद्मो में स्तुति की गई है ।इसके रचनाकार लल्ला दीक्षित हैं।इनके पिता का नाम लक्ष्मण दीक्षित था। इनका जन्म अठारहवीं शताब्दी काल उत्तरार्द्ध और उन्नीसवीं शताब्दी का पूर्वार्ध माना जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें