सोमवार, 24 जुलाई 2017

आधुनिक संस्कृत साहित्य में आचार्य दीपक घोष काम योगदान

आचार्य दीपक घोष
-----------------------
आधुनिक संस्कृत के कवियों में आचार्य दीपक घोष का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। इनका जन्म 24 जनवरी सन् 1941 ई.को कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) में हुआ । ये (कलकत्ता) कोलकाता विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष भी रहे हैं ।नई संस्कृत विधा को अपनाते हुए आचार्य दीपक घोष ने कई विलाप काव्य संस्कृत में लिखे हैं ।
जिसमें विलापंचिका, मेघविलापम्, सुरवाग्विलापम्, अमरविलापम्, उज्जयिनीविलापम्, तथा अलकाविलापम् प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें