मंगलवार, 7 जून 2016

धर्म के नाम पर अधर्म

समाज में फैले कथाकथित बाबाओं के कारण आज समाज कितना दुषित हो गया है यह किसी से छिपा नहीं है.अभी हाल में ही बाराबंकी जिले के एक बाबा पुत्र पैदा कर रहे थे. झाड़ फूंक के नाम पर अपनी हवस मिटाने और धन कमाने वाले ये बाबा बच्चा धर्म और आस्था के नाम पर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.हम समाज में उनके खिलाफ मुंह न खोल सकें इसके लिये वो अपने काले कारनामे की वीडियो भी बना लेते हैं .यहां मरता क्या न करता वाली दशा हो जाती है.दोष उनसे ज्यादा हमारा है हम आज भी अंधविश्वास में जी रहे है.जो काम डाक्टर का है वह बाबाओं से कराने जाते हैं.समाज में बैठे इन रंगे सियारों की पहचान करना मुश्किल है.एक तो समाज में वैसे ही मानवता का ह्रास हो रहा है दूसरे ये धर्म के नाम पर अधर्म फैला रहे अधर्मी लोग का जीना मुहाल कर दिये हैं.ऐसे मौको का लाभ उठाते है समाज के अराजक तत्व . और समाज में जाति और धर्म की राजनीति फैला कर दंगे फसाद करवाते करवाते हैं.जिसका शिकार बनते हैं सैकड़ो हजारों निर्दोष लोग.इनमें न जाने कितने सिर से छाया का हाथ उठ जाता है.कितनी मांग का सिंदूर पुछ जाता है.कितने के बुढापे का सहारा छिन जाता है.गलती एक वासना की.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें