इस ब्लॉग पर संस्कृत, आधुनिक संस्कृत, समकालीन संस्कृत एवं 21वीं शताब्दी की नवीन संस्कृत की पुस्तकों की जानकारी तथा संस्कृत के विद्यार्थियों (शोधार्थियों),अध्येताओं के लिए आवश्यक अन्य जानकारियाँ भी पोस्ट की जाती हैं |
सोमवार, 30 मई 2016
दहेज प्रथा और आधुनिक संस्कृत कथा
आधुनिक संस्कृत कथाकार ने अपनी कथाओं में दहेज की समस्या को भी अन्य समस्याओं की तरह स्थान दिया है.जैसे-डॉ.वनमाली विश्वाल की बलिदान.डॉ.नलिनी शुक्ला की यौतुकाभिशप्ता.डॉ.प्रभुनाथ द्विवेदी की यौतुक यौतुकम् और सुकन्या आदि.
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं