रविवार, 28 जून 2020

मामकीनं गृहम् : समय का सार्थक स्वर







मामकीनं गृहम् : समय का सार्थक स्वर

डॉ.अरुण कुमार निषाद

 

  •                                      

समकालीन संस्कृत साहित्य के रचनाकारों में डॉ.प्रशस्य मित्र शास्त्री (संस्कृत व्यंग्यकार के रुप में) का नाम बड़े ही  सम्मान के साथ लिया जाता है । आपको साहित्य अकादमी और राष्ट्रपति सम्मान भी प्राप्त हुआ है । आपका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सन्‍ 1947 ई. को हुआ था । आपने सन्‍ 1973 ई. से 2011 ई. तक रायबरेली के फिरोज गाँधी पी.जी. कालेज में अध्यापमन कार्य किया है ।

  •   

रचनायें- अभिनव-संस्कृत गीतमाला-1975, आचार्य महीधर एवं स्वामी दयानन्द का माध्यन्दिन-भास्य1984, हासविलास:(पद्य रचना)-1986, (उ.प्र.संस्कृत संस्थान का विशेष पुरस्कार प्राप्त) व्यंग्यविलास:, (संस्कृत-भाषा में सर्वप्रथम सचित्र व्यंग्यनिबन्‍ध)-1989,  कोमलकण्टकावलि:(संस्कृत व्यंग्य काव्य रचना, हिन्दी पद्यानुवाद सहित)-1990, अनाघ्रातं पुष्पम्‍ (कथा संग्रह)-1994,(दिल्ली संस्कृत अकादमी का विशेष पुरस्कार) नर्मदा(संस्कृत काव्यसंग्रह)-1997, , (उ.प्र.संस्कृत संस्थान का विशेष पुरस्कार प्राप्त) आषाढ़स्य प्रथम दिवसे,(कथा-संग्रह)-2000  हास्यं-सुध्युपास्यम्‍ (हिन्दी पद्यानुवाद सहित 2013) , (राजस्थान संस्कृत अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त) अनभीप्सित्म`(आधुनिक कथासंग्रह), (साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत), व्यंग्यार्थकौमुदी (हिन्दी पद्यानुवास सहित-2008(म.प्र.शासन द्वारा अखिल भारतीय कालिदास –पुरस्कारसे पुरस्कृत) आदि आप की प्रमुख रचनाएँ हैं ।

  1.                    

  1. इस संग्रह में दो खण्ड है- क.दीर्घकथा ख.लघुकथा ।

 दीर्घकथा खण्ड में – 1.मामकीनं गृहम्‍ 2.ओह शुचिते! 3.स्वप्नभङ्ग: 4.रावणत्वं हतम्‍ 5.पितृ-ऋणाद्‍ विमुक्ति: 6.सुखदो नववत्सर: 7.एष एव ममौरस्व: 8.विज्ञाने भोक्तारम्‍ 9.केवलम्‍ प्रश्ना एव 10.अतिसौमनस्यम्‍ 11.विंशतिसहस्रं रूप्याणि 12.आलस्यमापि सौख्यदम्‍ 13. रहस्यपूर्णा कुञ्जिका ।

लघुखण्ड में- 1.एतवान्‍ विलम्ब:? 2.आस्तिको रामाश्रयसिंह: 3.आस्तिको नास्तिकोश्‍च 4.वञ्चकोऽपि न पापिष्ठ: 5.सप्तदशोऽध्याय: 6.लुब्धो रमेश: सुवर्ण्मुद्राश्‍च 7.पारस्परिको व्यापार: ।


पहली कहानी में एक विधवा की समस्या को दिखाया गया है कि किस प्रकार समाज की सोच आज भी दकियानूसी परम्‍परा को अपना रही है । आज भी लोग ससुराल को ही लड़कियों का वास्तविक घर बताते हैं ।

श्‍वशुरालय: एव तदीयं वास्तविकं गृहम्‍ ।

दूसरी कथा एक सुन्‍दर युवती की कथा है जिसे अपने सौन्‍दर्य पर बहुत गर्व है ।

तीसरी कहानी एक मां अपने बेटे के पास रहने के लिए शहर आती है । उसके समक्ष जो-जो कठिनाई आती है । जिस-जिस कठिनाई का सामना उस्रे करना पड़ता उन सभी का वर्णन इस कथा में है ।

चौथी कहानी एक मनोवैज्ञानिक कहानी है । जिसमें मानव मनोविज्ञान को दिखाया गया है ।

पाँचवी कहानी में पुत्री की उपेक्षा करने वालों को शिक्षा दी गई है कि किस प्रकार से एक पुत्री पुत्र के भी कर्तव्य का निर्वहन करती है ।

छठी कहानी में दिखाया गया है कि किस प्रकार से कभी-कभी परिवार में बिना बात के बतगड़ हो जाता है ।

कभी-कभी अपनों से अधिक दूसरे हमारे जीवन में बहुत सहयोग करते हैं । यह बातें सातवीं कथा में वर्णित है ।

आठवीं कथा युवा मनोविज्ञान पर आधारित है ।

नवीं कहानी विवाहेतर सम्‍बन्‍ध पर आधारित हैं कि किस प्रकार एक विवाहिता अनेकों कष्ट झेलते हुए भी लोक-लज्जा के भय के मानसिक रुप से पिसती है ।

ग्यारहवीं कहानी में आदमी की शंकालु प्रवृत्ति को दिखाया गया है ।

बारहवीं कथा सुख के पीछे भागने वालों के विषय में है ।

तेरहवीं कथा में धन की लोलुपता को दिखाया गया है ।

चौदहवीं कहानी अमीरी और गरीबी को दिखाया गया है कि किस तरह लोग समाज में गरीब और गरीबी का मजाक उड़ाते हैं ।

इस प्रकार इस संग्रह को पढ़ने पर स्वत: ही स्पष्ट हो जाता है कि कथाकार शास्त्री जी ने आज की समस्या को अपने कथाओं का वर्ण्यविषय बनाया है । शास्त्री जी की कथाओं की सबसे बड़ी विशेषता है कि उनका कथानक सुना या पढ़ा नहीं अपितु देखा और जिया है । एक सफल रचनाकार के लिए यह आवश्यक है कि आकाश पुष्प तोड़ने के स्थान पर वह अपनी जमीन से जुड़ा हो । पाठक तभी उसे पढ़ना पसंद करेगा । आज का पाठक चाँद-तारे, राजा-रानी, परियों आदि की कहानी से ऊब चुका है । उसे रचनाओं में नयापन चाहिए । जोकि शास्त्री जी की कथाओं में दृष्टिगोचर होता है । छोटे-छोटे समासिक पदों से युक्त तथा प्रसाद गुण से रचित यह एक पठनीय और संग्रहणीय ग्रन्‍थ है । जिसकी भाषा-शैली किसी भी पाठक को अपनी तरफ आकषित करने में पूर्णरुपेण समर्थ है ।

समीक्षक- डॉ.अरुण कुमार निषाद

पुस्तक- मामकीनं गृहम्‍  (संस्कृत कहानी संग्रह)

लेखक- डॉ.प्रशस्य मित्र शास्त्री

प्रकाशन- अक्षयवट  प्रकाशन इलाहाबाद ।

प्रथम संस्करण-2016 ई.

मूल्य-300 रुपया

पृष्ठ संख्या-144 

 

 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें