तुम भले ही भुला दोगी मुझको
मैं तुम्हें तो भुला ना सकूंगा।
तुम भले ही रुला दोगी मुझको
मैं तुम्हें तो रुला ना सकूंगा।
तुम भले ही करो बेवफाई
मैं तो हरदम वफ़ा ही करूंगा।
चाहे जितना सता लो तुम मुझको
मैं तुम्हें तो सता ना सकूंगा।
जो पिला दे तू नज़रो से अपनी
'अरुण' तेरा रिन्द होकर रहूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें